1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Kachhe Kele ke cutlet: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें कच्चे केले के कटलेट की रेसिपी

Kachhe Kele ke cutlet: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें कच्चे केले के कटलेट की रेसिपी

सुबह का नाश्ता हेल्दी हो तो पूरा दिन एनर्जी बनी रहती है। कच्चा केला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें आयरन,कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सुबह का नाश्ता हेल्दी हो तो पूरा दिन एनर्जी बनी रहती है। कच्चा केला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें आयरन,कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है। आज हम आपको ब्रेकफास्ट की मजेदार रेसिपी बताने जा रहे है।रेसिपी है कच्चे केले के कटलेट। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ

केले के कटलेट बनाने के लिए सामग्री:

उबले कच्चे केले – 2

उबले आलू – 1

हरी मिर्च, अदरक, धनिया – स्वाद अनुसार

पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे

नमक, चाट मसाला – स्वाद अनुसार

ब्रेड क्रम्ब्स – लपेटने के लिए

तेल – सेंकने के लिए

केले के कटलेट बनाने का तरीका

1. केले और आलू मैश करें, मसाले और हरा धनिया मिलाएं।

पढ़ें :- कहीं और छूते तब क्या होता? यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर बढ़ा विवाद तो दी ये सफाई

2. टिक्की के आकार में बना लें, ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटें।

3. तवे पर थोड़ा तेल लगाकर दोनों ओर से सुनहरा सेंक लें।

4. चटनी या सॉस के साथ परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...