1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Kachche Ka Kofta: लंच या डिनर में ट्राई करें आयरन कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले के टेस्टी कोफ्ते की रेसिपी

Kachche Ka Kofta: लंच या डिनर में ट्राई करें आयरन कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले के टेस्टी कोफ्ते की रेसिपी

केला आयरन, कैल्शियम समेत तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है। कच्चे केले में सेहत का खजाना छिपा होता है। इसके बावजूद बहुत कम ही लोग है इसे खाना पसंद करते हैं आज हम आपको कच्चे केले की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे है जो आपके पूरे परिवार को खूब पसंद आएगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Kachche Ka Kofta: केला आयरन, कैल्शियम समेत तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है। कच्चे केले में सेहत का खजाना छिपा होता है। इसके बावजूद बहुत कम ही लोग है इसे खाना पसंद करते हैं आज हम आपको कच्चे केले की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे है जो आपके पूरे परिवार को खूब पसंद आएगी।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

वो रेसिपी है कच्चे केले के कोफ्ते की रेसिपी। आप इसे लंच या डिनर में रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

कच्चे केले के कोफ्ते बनाने के लिए सामग्री (कोफ्ते के लिए):

कच्चे केले – 2

आलू – 1 (उबला हुआ)

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

हरी मिर्च, अदरक, धनिया – स्वाद अनुसार

नमक, गरम मसाला – स्वाद अनुसार

बेसन/कॉर्नफ्लोर – 1–2 चम्मच (बाइंडिंग के लिए)

तेल – तलने के लिए

ग्रेवी के लिए:

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

प्याज़ – 1, टमाटर – 2, अदरक-लहसुन – थोड़ा

मसाले – हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, गरम मसाला

क्रीम या दूध – 2 चम्मच (वैकल्पिक)

कच्चे केले के कोफ्ते बनाने का तरीका

1. उबले केले और आलू मैश करें, बाकी सामग्री मिलाकर कोफ्ते बनाएं और तलें।

2. ग्रेवी के लिए पेस्ट बना लें और मसाले भूनकर ग्रेवी तैयार करें।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

3. ग्रेवी में कोफ्ते डालें और कुछ देर पकाएं।

4. हरा धनिया डालें और परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...