1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Kachche Ka Kofta: लंच या डिनर में ट्राई करें आयरन कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले के टेस्टी कोफ्ते की रेसिपी

Kachche Ka Kofta: लंच या डिनर में ट्राई करें आयरन कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले के टेस्टी कोफ्ते की रेसिपी

केला आयरन, कैल्शियम समेत तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है। कच्चे केले में सेहत का खजाना छिपा होता है। इसके बावजूद बहुत कम ही लोग है इसे खाना पसंद करते हैं आज हम आपको कच्चे केले की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे है जो आपके पूरे परिवार को खूब पसंद आएगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Kachche Ka Kofta: केला आयरन, कैल्शियम समेत तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है। कच्चे केले में सेहत का खजाना छिपा होता है। इसके बावजूद बहुत कम ही लोग है इसे खाना पसंद करते हैं आज हम आपको कच्चे केले की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे है जो आपके पूरे परिवार को खूब पसंद आएगी।

पढ़ें :- IND vs NZ: जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक और स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए बाहर

वो रेसिपी है कच्चे केले के कोफ्ते की रेसिपी। आप इसे लंच या डिनर में रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

कच्चे केले के कोफ्ते बनाने के लिए सामग्री (कोफ्ते के लिए):

कच्चे केले – 2

आलू – 1 (उबला हुआ)

पढ़ें :- ISRO को PSLV-C62 मिशन में लगा बड़ा झटका, ऑर्बिट से पहले ही अंतरिक्ष में गायब हो गया 'EOS-N1 अन्वेषा'

हरी मिर्च, अदरक, धनिया – स्वाद अनुसार

नमक, गरम मसाला – स्वाद अनुसार

बेसन/कॉर्नफ्लोर – 1–2 चम्मच (बाइंडिंग के लिए)

तेल – तलने के लिए

ग्रेवी के लिए:

पढ़ें :- 'UP-बिहार से आए लोगों ने महाराष्ट्र में हिन्दी थोपी तो मैं मारूंगा लात...' MNS प्रमुख राज ठाकरे के बिगड़े बोल

प्याज़ – 1, टमाटर – 2, अदरक-लहसुन – थोड़ा

मसाले – हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, गरम मसाला

क्रीम या दूध – 2 चम्मच (वैकल्पिक)

कच्चे केले के कोफ्ते बनाने का तरीका

1. उबले केले और आलू मैश करें, बाकी सामग्री मिलाकर कोफ्ते बनाएं और तलें।

2. ग्रेवी के लिए पेस्ट बना लें और मसाले भूनकर ग्रेवी तैयार करें।

पढ़ें :- PM मोदी ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ पतंगबाजी का उठाया लुत्फ, साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

3. ग्रेवी में कोफ्ते डालें और कुछ देर पकाएं।

4. हरा धनिया डालें और परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...