1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Idli Manchurian recipe: आज शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई करें साउथ इंडियन और चायनीज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन, इडली मंचूरियन की रेसिपी

Idli Manchurian recipe: आज शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई करें साउथ इंडियन और चायनीज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन, इडली मंचूरियन की रेसिपी

अगर आपको साउथ इंडियन और चायनीज दोनों ही डिश पसंद आते हैं तो आज हम आपके लिए खास साउथ इंडियन और चायनीज का कॉम्बिनेशन इडली मंचूरियन की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप ब्रेकफास्ट से लेकर शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई कर सकते है।

अगर आपको साउथ इंडियन और चायनीज दोनों ही डिश पसंद आते हैं तो आज हम आपके लिए खास साउथ इंडियन और चायनीज का कॉम्बिनेशन इडली मंचूरियन की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप ब्रेकफास्ट से लेकर शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई कर सकते है। इडली मंचूरियन आपको को खूब पसंद आएगी ही साथ में घर के बच्चे भी चटकारे लेकर इसका स्वाद लेंगे। चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

इडली मंचूरियन बनाने के लिए सामग्री:

बची हुई इडली – 6

शिमला मिर्च, प्याज – 1-1 (कटी हुई)

लहसुन – 4-5 कलियाँ (कटी हुई)

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

सोया सॉस, चिली सॉस, टोमैटो सॉस – 1-1 टेबलस्पून

कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून

नमक, काली मिर्च – स्वादानुसार

तेल

इडली मंचूरियन बनाने का तरीका

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

1. इडलियों को टुकड़ों में काटें, हल्के कॉर्नफ्लोर में लपेटकर तलें।

2. एक पैन में लहसुन, प्याज, शिमला मिर्च भूनें।

3. सॉस और मसाले डालें।

4. तली इडलियाँ डालें और मिक्स करें।

5. गार्निश कर परोसें।

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...