1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Idli Manchurian recipe: आज शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई करें साउथ इंडियन और चायनीज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन, इडली मंचूरियन की रेसिपी

Idli Manchurian recipe: आज शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई करें साउथ इंडियन और चायनीज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन, इडली मंचूरियन की रेसिपी

अगर आपको साउथ इंडियन और चायनीज दोनों ही डिश पसंद आते हैं तो आज हम आपके लिए खास साउथ इंडियन और चायनीज का कॉम्बिनेशन इडली मंचूरियन की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप ब्रेकफास्ट से लेकर शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई कर सकते है।

अगर आपको साउथ इंडियन और चायनीज दोनों ही डिश पसंद आते हैं तो आज हम आपके लिए खास साउथ इंडियन और चायनीज का कॉम्बिनेशन इडली मंचूरियन की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप ब्रेकफास्ट से लेकर शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई कर सकते है। इडली मंचूरियन आपको को खूब पसंद आएगी ही साथ में घर के बच्चे भी चटकारे लेकर इसका स्वाद लेंगे। चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

इडली मंचूरियन बनाने के लिए सामग्री:

बची हुई इडली – 6

शिमला मिर्च, प्याज – 1-1 (कटी हुई)

लहसुन – 4-5 कलियाँ (कटी हुई)

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

सोया सॉस, चिली सॉस, टोमैटो सॉस – 1-1 टेबलस्पून

कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून

नमक, काली मिर्च – स्वादानुसार

तेल

इडली मंचूरियन बनाने का तरीका

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

1. इडलियों को टुकड़ों में काटें, हल्के कॉर्नफ्लोर में लपेटकर तलें।

2. एक पैन में लहसुन, प्याज, शिमला मिर्च भूनें।

3. सॉस और मसाले डालें।

4. तली इडलियाँ डालें और मिक्स करें।

5. गार्निश कर परोसें।

पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री मणिकराव कोकाटे मंत्री पद से इस्तीफा,जानें पूरा मामला?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...