HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Watermelon Smoothie: इस सीजन ट्राई करें तरबूज की स्मूदी, इसे बनाना है बेहद आसान

Watermelon Smoothie: इस सीजन ट्राई करें तरबूज की स्मूदी, इसे बनाना है बेहद आसान

गर्मी से राहत पाने के लिए इस सीजन में आने वाले फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते है। खासतौर से तरबूज का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है और गर्मी से राहत दिलाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Watermelon Smoothie: गर्मी से राहत पाने के लिए इस सीजन में आने वाले फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते है। खासतौर से तरबूज का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है और गर्मी से राहत दिलाता है। तरबूज को चाहे आप काट कर खाएं, जूस बनाकर पीएं या स्मूदी बना खाएं इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को फायदा करता है। आज हम आपको तरबूज की स्मूदी बनाने का तरीका बताने जा रहे है।
तरबूज की स्मूदी

पढ़ें :- Chaulai ladoo: सर्दियों में मीठा खाने की क्रेविंग को शांंत करने के लिए ट्राई करें चौलाई के लड्डू

स्मूदी बनाने के लिए ये है जरुरी सामान

क्यूब्स में कटे हुए तरबूज 3 कप

स्ट्रॉबेरी 1 कप

ग्रीक योगर्ट ½ कप

पढ़ें :- Hare pyaz ki sabji: आज लंच में ट्राई करें हरे प्याज की लाजवाब सब्जी, ये है बनाने का तरीका

शहद 1/2 बड़ा चम्मच

½ कप दूध

गार्निश के लिए पुदीने की पत्तियां

 तरबूज की स्मूदी बनाने का तरीका

तरबूज, स्ट्रॉबेरी, दही, शहद, दूध और पुदीना को एक ब्लेंडर जार में डालकर ब्लेंड कर लें। चिकना होने तक ब्लेंड करें, अगर स्मूदी बहुत गाढ़ी हो तो आवश्यकतानुसार थोड़ा सा पानी डाल सकते है।यदि आप स्मूदी को अधिक मीठा बनाना चाहते हैं तो अतिरिक्त शहद मिलाएं।इसे सर्व करने से पहले पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें।

पढ़ें :- Ginger Tea: कहीं आप भी चाय में कूट कर नहीं डालते अदरक, जानें अदरक वाली चाय बनाने का सही तरीका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...