1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Bread pizza recipe at home: आज घर पर ट्राई करें बच्चों का फेवरेट ब्रेड पिज्जा की रेसिपी, वो भी तवे पर

Bread pizza recipe at home: आज घर पर ट्राई करें बच्चों का फेवरेट ब्रेड पिज्जा की रेसिपी, वो भी तवे पर

पिज्जा का नाम सुनते ही बच्चे हो या फिर बड़े उनके मुंह में पानी आ ही जाता है। आज संडे के दिन हम स्पेशल रेसिपी लेकर आये है जिसका नाम सुनकर ही बच्चे खुश हो जाएंगे। वो रेसिपी है ब्रेड पिज्जा की। आज हम आपको तवे पर ब्रेड पिज्जा बनाने का तरीका बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Bread pizza recipe at home: पिज्जा का नाम सुनते ही बच्चे हो या फिर बड़े उनके मुंह में पानी आ ही जाता है। आज संडे के दिन हम स्पेशल रेसिपी लेकर आये है जिसका नाम सुनकर ही बच्चे खुश हो जाएंगे। वो रेसिपी है ब्रेड पिज्जा की। आज हम आपको तवे पर ब्रेड पिज्जा बनाने का तरीका बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

 ब्रेड पिज्जा (तवे पर आसान स्टाइल) बनाने के लिए सामग्री:

ब्रेड स्लाइस

टमाटर सॉस

कटी हुई सब्ज़ियाँ (शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, कॉर्न)

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)

नमक, काली मिर्च

ऑरिगैनो, चिली फ्लेक्स (अगर हो)

ब्रेड पिज्जा (तवे पर आसान स्टाइल) बनाने का तरीका

ब्रेड पर टमाटर सॉस फैलाएं।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

सब्ज़ियाँ डालें, फिर ऊपर चीज़ छिड़कें।

ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स छिड़कें।

तवे पर हल्का मक्खन लगाकर ब्रेड रखें, धीमी आंच पर ढककर चीज़ पिघलने तक सेंकें।

गरमागरम परोसें!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...