ट्विटर ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। यूजर्स लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। दरअसल, काफी समय से यूजर्स एडिट के ऑप्शन का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को कंपनी ने घोषणा की कि वह चुनिंदा ट्विटर यूजर्स के लिए मोस्ट-अवेटेड एडिट बटन को रोल आउट करेगी।
Twitter News: ट्विटर ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। यूजर्स लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। दरअसल, काफी समय से यूजर्स एडिट के ऑप्शन का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को कंपनी ने घोषणा की कि वह चुनिंदा ट्विटर यूजर्स के लिए मोस्ट-अवेटेड एडिट बटन को रोल आउट करेगी। कंपनी ने कहा कि आगने वाले हफ्तों में इसे ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके जरिए अगर किसी पोस्ट में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आधे घंटे के अंदर कर सकते हैं।
if you see an edited Tweet it's because we're testing the edit button
this is happening and you'll be okay
— Twitter (@Twitter) September 1, 2022
हालांकि, एक एडिटेड ट्वीट इंडीकेटर प्रदर्शित करेगा कि ट्वीट को एडिट किया गया है। खास बात यह है कि यूजर एडिटेड ट्वीट के साथ ओरिजनल ट्वीट भी देख सकेंगे। बता दें कि अब तक, एक बार ट्वीट किया गया कंटेंट एडिट नहीं किया जा सकता है। बदलाव को दर्शाने के लिए यूजर को इसे फिर से ट्वीट करना पड़ता है।