माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर फिर से विवादों में आ गया है। ट्विटर की वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया है। ट्विटर के इस कदम को लेकर उसका विरोध शुरू हो गया है।
नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर फिर से विवादों में आ गया है। ट्विटर की वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया है। ट्विटर के इस कदम को लेकर उसका विरोध शुरू हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार पर ट्विटर पर इसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले 12 नवंबर को सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था।
ट्विटर की ओर से यह गलत नक्शा उस वक्त दिखाया गया है जब नये सोशल मीडिया नियमों को लेकर यह साइट सरकार के निशाने पर है। सरकार ने ट्विटर पर जानबूझकर इन नये नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है और उसकी आलोचना की है।