HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Twitter यूजर्स एडिट बटन का अधिकतम 5 बार ही कर सकेंगे इस्तेमाल, फिलहाल है टेस्टिंग फेज में

Twitter यूजर्स एडिट बटन का अधिकतम 5 बार ही कर सकेंगे इस्तेमाल, फिलहाल है टेस्टिंग फेज में

Twitter : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) ने हाल ही अपने नए फीचर Edit Tweet का एलान किया था। इस फीचर्स का इंतजार दुनियाभर के यूजर्स बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। अब इस फीचर को लेकर ट्विटर (Twitter)  की नई जानकारी सामने आई है, जिसमें यूजर्स (Users)  ट्विटर (Twitter)  एडिट बटन (Edit Button) का इस्तेमाल अधिकतम 5 बार ही कर सकेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Twitter : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) ने हाल ही अपने नए फीचर Edit Tweet का एलान किया था। इस फीचर्स का इंतजार दुनियाभर के यूजर्स बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। अब इस फीचर को लेकर ट्विटर (Twitter)  की नई जानकारी सामने आई है, जिसमें यूजर्स (Users)  ट्विटर (Twitter)  एडिट बटन (Edit Button) का इस्तेमाल अधिकतम 5 बार ही कर सकेंगे।  ट्विटर इंडिया (Twitter India) ने खुद इस फीचर्स की जानकारी देते हुए कहा  कि हम अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहे हैं, साथ ही हम ये भी चेक कर रहे हैं कि यूजर्स (Users) कैसे इस फीचर्स का मिसयूज कर सकते हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

ट्विटर (Twitter) का यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज (Testing Phase) में है।  यूजर्स अपने ट्वीट को पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर ही और केवल पांच बार ही एडिट कर सकेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर्स को सबसे पहले कुछ देशों के यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया जाएगा। बाद में इसे अन्य रीजन के यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। यह भी दावे किए जा रहे हैं कि इस फीचर्स को केवल ब्लू सब्सक्राइबर (Blue Subscriber) के लिए जारी किया जाएगा और इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि अब तक ट्विटर (Twitter) की ओर से ब्लू सब्सक्राइबर (Blue Subscriber) और इसके चार्ज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ट्विटर (Twitter) के अनुसार एडिट होने के बाद ट्वीट आईकन के रूप में दिखेगा, जिसमें अन्य यूजर्स को यह जानकारी मिल सके कि ऑरिजनल ट्वीट को मॉडीफाई किया गया है। साथ ही ट्वीट के एडिट करने के टाइम को भी अन्य यूजर्स देख सकेंगे।

व्हाट्सएप बटन
हाल ही में ट्विटर इंडिया (Twitter India)  ने अपने नए व्हाट्सएप बटन फीचर्स की भी जानकारी दी थी, इस फीचर्स के जरिए यूजर्स को ट्वीट को सीधे व्हाट्सएप पर शेयर करने की अनुमति मिलेगी। यूजर्स अपने व्हाट्सएप ग्रुप और कॉन्टैक्ट के साथ सिंगल टैप में ट्वीट को शेयर कर पाएंगे। ट्विटर ने कहा था कि हम अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहे हैं, जिसमें एक टैप पर ट्वीट को सीधे व्हाट्सएप पर शेयर किया जा सकता है। ये भी खबर है कि ट्वीट के अंदर व्हाट्सएप बटन को रेगुलर शेयर बटन से रिप्लेस भी किया जा सकता है। फिलहाल रेगुलर शेयर बटन से ट्वीट लिंक को कॉपी, बुकमार्क, डायरेक्ट मैसेज से भेजने और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करने जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...