1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ट्विटर वार: CM योगी ने कहा, सुनो केजरीवाल तो दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले, सुनो योगी

ट्विटर वार: CM योगी ने कहा, सुनो केजरीवाल तो दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले, सुनो योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर शुरू हो गया है. ट्विटर वार उस दौरान शुरू हुआ जब प्रधानमंत्री ने संसद में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कोरोना काल में प्रवासियों को लेकर जो बातें कही उसे दिल्ली के सीएम ने झूठा करार दिया.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है. ट्विटर वार उस दौरान शुरू हुआ जब प्रधानमंत्री ने संसद में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कोरोना काल में प्रवासियों को लेकर जो बातें कही उसे दिल्ली के सीएम ने झूठा करार दिया.
इसी के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला. वहीं केजरीवाल ने भी मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर करारा प्रहार किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ट्वीट कर लिखा है कि, सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया. छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया. आपको मानवताद्रोही कहें या.
वहीं CM योगी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा हैसुनो योगी, आप तो रहने ही दो. जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा.

पढ़ें :- Big Breaking : सुप्रीम कोर्ट ने EVM-VVPAT के मिलान की मांग वाली सभी याचिकाओं को किया खारिज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...