HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कार पर फर्जी विधायक के नाम का स्टीकर लगाकर घूम रहे दो युवक गिरफ्तार,केस दर्ज

कार पर फर्जी विधायक के नाम का स्टीकर लगाकर घूम रहे दो युवक गिरफ्तार,केस दर्ज

कार पर फर्जी विधायक के नाम का स्टीकर लगाकर घूम रहे दो युवक गिरफ्तार,केस दर्ज

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::पुलिस ने विधायक लिखी कार लेकर घूम रहे युवकों को पकड़ा तो मामला कुछ और ही निकला. पूछताछ में एक युवक ने पहले तो खुद को भाजपा का नेता बताया. लेकिन छानबीन में सामने आया कि कुछ दिन पहले वह सिंचाई विभाग की भूमि की फर्जी ढंग से खरीद फरोख्त जेल भेजा गया था. भिटौली पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में यह कार्रवाई की थी. जेल से जमानत पर हाल ही में बाहर आया है. इसके बाद पुलिस ने कार को सीज करते हुए युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी कहा है कि युवक पार्टी का नेता नहीं है.

पढ़ें :- सोनौली के व्यापारी नेता के घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

कार पर लगा है विधायक के नाम का स्टीकर

सीओ सदर अजय सिंह चौहान बुधवार को फरेंदा रोड से आ रहे थे. श्याम मंदिर के पास विधायक का स्टीकर लगी एक कार को देख उसे रोकवा लिया. कार के अंदर विधायक नहीं बैठे थे. जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि गाड़ी किसी भी विधायक के नाम से आरटीओ में पंजीकृत नहीं है. इसके बाद सीओ ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. थोड़ी देर में कोतवाल आनंद गुप्ता मौके पर पहुंचे. आरोपित शिवभूषण चौबे उर्फ चंचल चौबे को हिरासत में ले लिया. साथ ही कार कोतवाली लाकर सीज कर दी.

दूसरे के नाम से पंजीकृत है कार

कोतवाल ने बताया कि फर्जी ढंग से विधायक का स्टीकर कार पर लगाया था. कार सवार शिवभूषण चौबे उर्फ चंचल चौबे और अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कार किसी और के नाम से पंजीकृत है. सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि एक दिन पहले मंगलवार को पनियरा क्षेत्र के नरकटहा गांव में विधायक लिखी एक स्कार्पियो पकड़ी गई थी. वह भी विधायक की नहीं है. दूसरे के नाम से आरटीओ में पंजीकृत है.

पढ़ें :- नौतनवा में दस वर्षीय बालक के साथ कुकर्म का आरोप,केस दर्ज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...