HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Uddhav Thackeray को कोर्ट से ‘सुप्रीम’ राहत, विधानसभा स्पीकर के फैसले लेने पर लगाई रोक

Uddhav Thackeray को कोर्ट से ‘सुप्रीम’ राहत, विधानसभा स्पीकर के फैसले लेने पर लगाई रोक

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना कैंप को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहत दी है। उनकी ओर से अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी, जिसमें विधानसभा के नए स्पीकर के चुनाव को चुनौती दी गई थी। अदालत ने इस अर्जी पर ही सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) से कहा कि वह महाराष्ट्र  विधानसभा स्पीकर (Maharashtra Assembly Speaker) को बताएं कि इस याचिका पर फैसले तक वह कोई फैसला न लें।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना कैंप को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहत दी है। उनकी ओर से अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी, जिसमें विधानसभा के नए स्पीकर के चुनाव को चुनौती दी गई थी। अदालत ने इस अर्जी पर ही सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) से कहा कि वह महाराष्ट्र  विधानसभा स्पीकर (Maharashtra Assembly Speaker) को बताएं कि इस याचिका पर फैसले तक वह कोई फैसला न लें।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस अर्जी पर सुनवाई के लिए बेंच का गठन करना होगा। ऐसे में अर्जी को लिस्टेड करने के लिए कुछ वक्त चाहिए। कल इस पर सुनवाई नहीं हो सकती है। भले ही अदालत ने अर्जी को लेकर कोई फैसला नहीं दिया है, लेकिन स्पीकर के फैसले लेने पर रोक लगाकर उद्धव कैंप को फौरी राहत जरूर दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...