1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उद्धव ठाकरे बोले- नवाब मलिक का दाऊद इब्राहिम से संबंध तो जांच एजेंसियां इतने वर्षों से क्या कर रही थीं?

उद्धव ठाकरे बोले- नवाब मलिक का दाऊद इब्राहिम से संबंध तो जांच एजेंसियां इतने वर्षों से क्या कर रही थीं?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियां पर बड़ा अटैक किया है। उन्होंने कहा कि अगर नवाब मलिक का कई वर्षों से दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध था, तो केंद्रीय एजेंसियां इतने वर्षों से क्या कर रही थीं? उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में है। मुझे लगता है कि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस का चयन ईडी ने किया है क्योंकि उन्होंने सभी दस्तावेज ईडी को दिए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियां पर बड़ा अटैक किया है। उन्होंने कहा कि अगर नवाब मलिक का कई वर्षों से दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध था, तो केंद्रीय एजेंसियां इतने वर्षों से क्या कर रही थीं? उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में है। मुझे लगता है कि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस का चयन ईडी ने किया है क्योंकि उन्होंने सभी दस्तावेज ईडी को दिए हैं।

पढ़ें :- Big Breaking : सुप्रीम कोर्ट ने EVM-VVPAT के मिलान की मांग वाली सभी याचिकाओं को किया खारिज

ठाकरे ने केंद्र से सवाल किया कि दाऊद कहां पर है? क्या किसी को पता है कि वह कहां है? आपने पिछला चुनाव राम मंदिर के नाम पर लड़ा था। अब, क्या आप दाऊद के नाम पर वोट मांगने की तैयारी कर रहे हैं? क्या (बराक) ओबामा ने ओसामा बिन लादेन के नाम पर वोट मांगे थे? अगर आपमें हिम्मत है तो दाऊद को मारिए, क्या आप ऐसा करेंगे?’

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप नवाब मलिक का इस्तीफा मांग रहे हैं। पहले मुझे ये बताइए कि आपने महबूबा मुफ्ती का समर्थन क्यों किया था जिन्होंने अफजल गुरू और बुरहान वानी के प्रति सहानुभूति जताई थी। बता दें कि एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जांच कर रही है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: UP की आठ सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग हुई
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...