1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case : अतीक का छोटा बेटा असद अब जान बचाने के लिए खेल रहा है, चूहे-बिल्ली का खेल

Umesh Pal Murder Case : अतीक का छोटा बेटा असद अब जान बचाने के लिए खेल रहा है, चूहे-बिल्ली का खेल

Umesh Pal Murder Case :  उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर डीजीपी मुख्यालय ने ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। इनमें घटना के मास्टर माइंड माफिया अतीक अहमद का फरार बेटा असद अहमद भी शामिल है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Umesh Pal Murder Case :  उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर डीजीपी मुख्यालय ने ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। इनमें घटना के मास्टर माइंड माफिया अतीक अहमद का फरार बेटा असद अहमद भी शामिल है। इसके अलावा घटना को अंजाम देने वाले शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर भी इनाम घोषित है।

पढ़ें :- अतीक की टेंशन और घबराहट में गुजरी रात, CCTV में कैद हुई हरकत, पूछा क्या अशरफ आ गया है?

जोश में होश खो बैठा असद
पुलिस को इस हत्याकांड में अतीक के बेटे असद की तलाश बेसब्री से है। जिसकी तलाश में पूरे प्रदेश की पुलिस अपना जाल बिझाए है। इन सबके बीच एक बात सामने निकलकर आई कि उमेश हत्या के दौरान सारे शूटरों की भूमिका पहले से तय थी। इसका रिहर्सल भी किया गया था। उमेश पाल और उनके दोनों गनर को कैसे बारी-बारी से ठिकाने लगाना है, ये भी तय हो चुका था। घटना के दौरान अतीक के बेटे असद को गाड़ी में ही रहना था लेकिन वह अचानक जोश में आ गया और बाहर निकल कर उमेश पर ताबड़तोड़ फायर झोंकने लगा।

असद के हाथों में थी गैंग की कमान
उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद ने जुर्म की दुनिया में छह महीने पहले ही कदम रख दिया था। भाई अली और उमर के सरेंडर कर जेल जाने के बाद अतीक गैंग की कमान उसने संभाल ली थी। वह अतीक की तरह ही गुर्गों को हुक्म देता था। माफिया के करीबी उसे छोटे कहकर पुकारते थे और वह गिरोह का संचालन लखनऊ के महानगर स्थित एक फ्लैट से करता था।

महंगी घड़ियों और फोन का शौकीन है असद
सूत्रों का कहना है कि असद महंगी घड़ियों और फोन का शौकीन है। उसके पास कई विदेशी कंपनियों की घड़ियां और फोन भी हैं। मौजूदा समय में वह एप्पल आईफोन प्रयोग करता था। लखनऊ स्थित फ्लैट में छापेमारी के दौरान पुलिस को एक आईफोन भी मिला है।

पढ़ें :- अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा, कोर्ट में पेशी कल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...