दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले अंडर-19 टी20 विश्व कप पर भारतीय महिला टीम ने कब्जा कर लिया। इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर भारतीय टीम ने विश्व कप पर कब्जा किया। इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा बेहद ही भावुक हो गईं और इस दौरान उनके आंखों से आंसू भी आ गए।
Under-19 T20 World: दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले अंडर-19 टी20 विश्व कप पर भारतीय महिला टीम ने कब्जा कर लिया। इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर भारतीय टीम ने विश्व कप पर कब्जा किया। इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा बेहद ही भावुक हो गईं और इस दौरान उनके आंखों से आंसू भी आ गए।
View this post on Instagram
इस दौरान ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा मैच के बाद ग्राउंड पर पहुंच गए और खिलाड़ियों को बधाई दी। आईसीसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किया है, जिसमें शेफाली रोती हुई नजर आ रही हैं। भारतीय कप्तान को अपने आंसुओं को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
View this post on Instagram
दूसरी ओर, नीरज चोपड़ा ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। वह मैच से पहले ही वहां पहुंच चुके थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में फाइनल से पहले जीत का मंत्र दिया था। उसके बाद वह दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच देखते हुए नजर आए थे। फिर जब टीम इंडिया चैंपियन बनी तो वह बधाई देने ग्राउंड पर पहुंच गए।