HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, सांसदों का निलंबन जनता का अपमान : राहुल गांधी

आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, सांसदों का निलंबन जनता का अपमान : राहुल गांधी

शीतकालीन सत्र (Winter Session) से लोकसभा-राज्यसभा (Lok Sabha-Rajya Sabha) से 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। इतनी बड़ी संख्या में संसद से सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज इंडिया गठबंधन (India Alliance) सड़कों पर उतर आया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र (Winter Session) से लोकसभा-राज्यसभा (Lok Sabha-Rajya Sabha) से 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। इतनी बड़ी संख्या में संसद से सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज इंडिया गठबंधन (India Alliance) सड़कों पर उतर आया है। हालांकि संसद सत्र समाप्त हो चुका है। संसद की सुरक्षा को लेकर सदन में विरोध करने पर लोकसभा-राज्यसभा (Lok Sabha-Rajya Sabha)  से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।

पढ़ें :- महिला पहलवानों ने जब न्याय मांगा तो कुछ नहीं बोले...प्रियंका गांधी का पीएम पर निशाना

संसद में घुसपैठ के पीछे बड़ी वजह है बेरोजगारी 

आज जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि संसद में घुसपैठ के पीछे बेरोजगारी (Unemployment) बड़ी वजह। बीजेपी ने युवाओं के दिल से देशभक्ति के जज्बे को छीन लिया है। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।

युवा बेरोजगार है  इंस्टा-फेसबुक पर औसतन बिताता है 7.30 घंटे 

संबोधन में कहा कि जब संसद में दो युवा घुसे और धुआं फैलाया तब बीजेपी के सांसद वहीं से भाग गए थे। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी (Unemployment) सबसे बड़ा मुद्दा है। जनता की आवाज सांसद हैं। उनका निलंबन जनता अपमान है। नरेंद्र मोदी सरकार में आज का युवा मोबाइल पर औसतन 7.30 घंटे मोबाइल पर बिताता है। युवा बेरोजगार हैं और इसलिए वे इंस्टा-फेसबुक पर टाइम पास कर रहे हैं , क्योंकि उनको रोजगार नहीं दिया, यही हिन्दुस्तान की सच्ची हालत है। इसलिए ये युवा संसद में कूद कर आए। यही भावना हिन्दुस्तान के हर युवा में है।  मोदी सरकार (Modi Government) ने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) लाकर देश के युवाओं के दिल से देशभक्ति के जज्बे को छीन लिया है। देश में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी (Unemployment) के कारण युवाओं का मोह बीजेपी सरकार (BJP Government) से भंग हो गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...