1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया भारत बंद का समर्थन, कहा-समाज के शोषितों और वंचितों के हक की आवाज बनना हमारा कर्तव्य

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया भारत बंद का समर्थन, कहा-समाज के शोषितों और वंचितों के हक की आवाज बनना हमारा कर्तव्य

देशभर में आज भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग सड़कों पर उतरे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। उनहोंने कहा कि, समाज के शोषितों और वंचितों के हक की आवाज बनना हमारा कर्तव्य है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देशभर में आज भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग सड़कों पर उतरे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। उनहोंने कहा कि, समाज के शोषितों और वंचितों के हक की आवाज बनना हमारा कर्तव्य है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-'जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है सरकार...'

चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद के फैसले का मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अनूसूचित जाति एवं जनजाति के पक्ष में नैतिक रूप से समर्थन करती है। समाज के शोषितों और वंचितों के हक की आवाज बनना हमारा कर्तव्य है।

पढ़ें :- Republic Day 2026 : गणतंत्र दिवस पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा चीफ गेस्ट होंगे

उन्होंने आगे लिखा कि, पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी भी सड़क से लेकर सदन तक सदैव अनूसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहें है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार भी शोषितों और वंचितों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। विगत दिनों आदरणीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट में यह फैसला किया गया था की जैसे बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी ने आरक्षण के प्रावधान रखे थे ठीक वैसे ही रहेगा।

आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़-छाड़ नहीं की जाएगी। इस फैसले का मैं और मेरी पार्टी स्वागत करती है। मैं आश्वस्त करता हूं की जब तक मैं हूं तब तक आरक्षण में किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है। श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के सिद्धांतों पर चलने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दलितों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...