केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा बयान दिया है। पासवान ने कहा कि अगर गठबंधन में हमारे लोगों की बात नहीं सुनी गई तो पिता की तरह मैं भी मंत्री पद को लात मार दूंगा। चिराग पासवान (Chirag Paswan) पिछले कुछ दिनों में कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ भी नजर आए हैं।
पटना। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा बयान दिया है। पासवान ने कहा कि अगर गठबंधन में हमारे लोगों की बात नहीं सुनी गई तो पिता की तरह मैं भी मंत्री पद को लात मार दूंगा। चिराग पासवान (Chirag Paswan) पिछले कुछ दिनों में कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ भी नजर आए हैं। अब उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वो मंत्री पद भी छोड़ देंगे।
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पटना के एसके मेमोरियल हॉल में मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि वो लोग झूठ बोलने का काम करते हैं उस झूठ का हमलोग पर्दाफाश करेंगे। चुनाव आते हैं। चुनाव के वक्त क्या-क्या कहा गया था? आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। संविधान की हत्या कर दी जाएगी। मेरा नेता ने भी यह बात कहा था और मैं भी दोहरा रहा हूं।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर आरक्षण और देश संविधान के साथ खिलवाड़ होता है तो अपने पिता की तरह वह एक मिनट में छोड़ देंगे मंत्री पद।@iChiragPaswan #Bihar #biharpolitics #चिरागपासवान चिराग पासवान pic.twitter.com/UYKWc5V3jB
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 1, 2024
मेरे पिता किसी भी गठबंधन का हिस्सा रहे हों, उनकी एक भूमिका रही है और उसी भूमिका में आज चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी है। मैं भी किसी गठबंधन में रहूं आप लोगों के पहरेदार की भूमिका में हमेशा रहूंगा। जब तक चिराग पासवान (Chirag Paswan) उस गठबंधन में है आप लोगों को अपने हक या अधिकारों की चिंता करने की जरुरत नहीं है।
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आगे कहा कि जिस दिन चिराग पासवान (Chirag Paswan) को ऐसा लगेगा कि गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है या गठबंधन में हमलोगों की बातों को नहीं सुना जा रहा है तो मेरे पिता ने भी एक मिनट नहीं सोचा था मंत्री पद को लात मरने से पहले, मैं भी नहीं सोचूंगा।
आपको बता दें कि लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहले ही एससी-एसटी आरक्षण (SC-ST Reservation) में सब कैटगरी और क्रीमी लेयर के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुखर विरोधी रहे हैं। इसके अलावा वो एनडीए सरकार द्वारा लोकसभा में लाए गए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध कर चुके हैं और यूपीएससी लैटरल एंट्री (UPSC Lateral Entry) के मुद्दे पर भी अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं। इतना ही नहीं चिराग पासवान जातिगत जनगणना का भी समर्थन कर चुके हैं।
झारखंड में एलजेपी (रामविलास) केंद्र में बीजेपी वाली एनडीए सरकार का हिस्सा है। चिराग पासवान कह चुके हैं एलजेपी की प्रदेश इकाई गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने सहित सभी विकल्पों पर विचार-विमर्श कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में एलजेपी (रामविलास) का मजबूत जनाधार है। पासवान ने कहा कि जब मेरा जन्म हुआ तब झारखंड एकीकृत बिहार का हिस्सा था। यह मेरे पिता की कर्मभूमि रही है।पार्टी ने राज्य में मजबूत जनाधार बनाया है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
पीएम मोदी की तारीफ भी की
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने क्रीमी लेयर के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि यह लागू नहीं होगा। चिराग पासवान ने अपने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे, चाहे कोई उनका विरोध ही क्यों न करे। उन्होंने कहा कि हम अपने समाज के लोगों के साथ हमेशा चलते रहेंगे चाहे इसके लिए कोई मेरा विरोध ही क्यों न करे? पासवान ने आगे कहा कि वो अपने पिता के बताए रास्ते पर चल रहे हैं, जिन्होंने हमेशा अपने समाज के लिए संघर्ष किया। इस दौरान चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।