HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Unnao News : गणेश मूर्ति विसर्जन में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो की मौत और चार घायल

Unnao News : गणेश मूर्ति विसर्जन में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो की मौत और चार घायल

यूपी (UP) के उन्नाव जिले (Unnao District) में बहरौली जहानपुर गांव (Bahrauli Jahanpur Village) के पास बुधवार दोपहर श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन (Shri Ganesh Idol Immersion)के लिए जा रही भक्तों से भरी ट्रैक्टर - ट्रॉली (Tractor -Trolley) पलट गई। हादसे में महिला व बच्ची की मौत हो गई ,जबकि चार से अधिक लोग जख्मी हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

उन्नाव। यूपी (UP) के उन्नाव जिले (Unnao District) में बहरौली जहानपुर गांव (Bahrauli Jahanpur Village) के पास बुधवार दोपहर श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन (Shri Ganesh Idol Immersion)के लिए जा रही भक्तों से भरी ट्रैक्टर – ट्रॉली (Tractor -Trolley) पलट गई। हादसे में महिला व बच्ची की मौत हो गई ,जबकि चार से अधिक लोग जख्मी हो गए। प्रशासन के पहुंचने के पहले ही घायलों को परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पढ़ें :- Viral Video : यूपी में 100 साल पुराने पीपल के पेड़ को तिनके की तरह बहा ले गई गंगा, सैकड़ों बीघा फसल भी जलमग्न

औरास थाना क्षेत्र में बरादेव गांव के रहने वाले रज्जन साहू ने गणेश महोत्सव को लेकर गणेश मूर्ति (Ganesh Idol) की स्थापना कराई थी। बुधवार दोपहर मूर्ति विसर्जन करने के लिए गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर करीब 24 से अधिक लोगों के साथ रसूलपुर बकिया सई नदी घाट जा रहे थे। अभी बहरौली जहानपुर गांव के पास ही पहुंचे थे, तभी अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर के पलटने से सवार विमला (55) पत्नी राधेश्याम गुप्ता व मधु (8) पुत्री आतिश शाहू की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि ललिता पुत्री अनिल, लक्ष्मी पुत्री पप्पू, शिवानी पुत्री रामजीवन समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर एएसपी प्रेम चंद्र (ASP Prem Chandra) , सीओ संतोष सिंह (CO Santosh Singh) , एसडीएम राम देव निषाद (SDM Ram Dev Nishad), कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र  (Kotwali in-charge Chandrakant Mishra) ने पहुंचकर घटनास्थल पर जांच की। मृतका विमला गुप्ता के एक लड़का राज 19 वर्ष का है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...