HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी फिर हुआ शर्मसार, बुलंदशहर में छात्रा के साथ बस चालक ने किया दुराचार

यूपी फिर हुआ शर्मसार, बुलंदशहर में छात्रा के साथ बस चालक ने किया दुराचार

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ: बुलंदशहर के अनूपशहर नगर के एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल के बस चालक ने डरा-धमका कर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक द्वारा भी फेल कर देने की धमकी देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। परिजनों को जानकारी लगने के बाद कोतवाली में दोनों आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी है कि उसकी भतीजी नगर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। करीब एक वर्ष पूर्व जब वह कक्षा दस में पढ़ती थी तो गांव में स्कूल की बस से आती-जाती थी। बस चालक पिछले एक वर्ष से छात्रा से जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहा था। एक दिन स्कूल में छात्रा को पढ़ाने वाला एक अध्यापक तथा चालक ने साजिश करके छात्रा को एक कमरे में बंद करके डराया धमकाया और उसके साथ जबरदस्ती की।

अध्यापक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। छात्रा द्वारा मना करने पर फेल करने की धमकी दी गई। जनवरी में बस चालक छात्रा को गंगा पुल की ओर ले गया और उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 2 मार्च को छात्रा ने घटनाक्रम से अपनी मां को अवगत कराया, पीड़ित छात्रा के चाचा ने सोमवार को बस चालक व शिक्षक के विरुद्ध तहरीर दी।

तहरीर के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। – रामसेन सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूपशहर

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी बस ड्राइवर कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। – संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...