UP Budget 2025-2026: योगी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का वित्तमंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने 9वां बजट पेश किया। आठ लाख 736 करोड़ के इस बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) कई बड़ी घोषणाएं की है।
UP Budget 2025-2026: योगी सरकार (Yogi Government) ने गुरुवार को विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का वित्तमंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने 9वां बजट पेश किया। आठ लाख 736 करोड़ के इस बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) कई बड़ी घोषणाएं की है। इस बजट में युवाओं को लेकर भी ऐलान किए गए हैं। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए जाएंगे। इसके अलावा युवाओं को ब्याजमुक्त ऋण भी योगी सरकार उपलब्ध करवाएगी। वित्त मंत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 49.86 लाख स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-2026 में इस योजना के तहत लाखों युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश बजट (वित्तीय वर्ष 2025-26) के संबंध में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/sLSGoCSOTg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 20, 2025
प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के समीप ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सत्र 2024-25 में 54,833 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है।
वित्त मंत्री ने बताया कि यूपी के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2024-2025 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ की गई है। यह अपने तरह की पहली योजना है जिसमें सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को गारण्टी मुक्त एवं ब्याज मुफ्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष 01 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना किए जाने का लक्ष्य है।
योजनाओं के क्रियान्यवयन में यूपी है टॉप पर
वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत प्रदेश 9.57 करोड़ खातों के साथ देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 6.52 करोड़ नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 2.28 करोड़ नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। अटल पेंशन योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 1.12 करोड़ नामांकन के साथ प्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।
बजट में महिलाओं को होंगे ये फायदे
योगी सरकार (Yogi Government) के इस बजट में महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है। कई महत्वपूर्ण मौकों पर बजट के माध्यम से महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने इसका ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को आच्छादित किया गया है। ग्राम स्तर पर डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतु बी.सी.सखी योजना के अन्तर्गत 39, 556 बी. सी. सखी द्वारा कार्य करते हुये 31, 103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया व 84.38 करोड रुपये का लाभांश अर्जित किया गया। लखपति महिला योजना के अन्तर्गत 31 लाख से अधिक दीदियों का चिन्हांकन किया गया है तथा 02 लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक लगभग 1.86 करोड लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं। योगी सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क सिलिण्डर वितरित किये जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में महिला स्वामित्व वाली प्रोड्यूसर कम्पनियों के गठन हेतु महिला सामर्थ्य योजना संचालित है।