समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Samajwadi Party General Secretary Shivpal Singh Yadav) ने सियासत शुरू कर दी। उन्होंने इस बजट को घोटालों की पटकथा करार दिया है। सपा के महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने उत्तर प्रदेश के बजट पर कहा कि यह बजट बीजेपी की एक बड़े घोटाले की पटकथा है। अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए और इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं।
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश किया है। ये साल 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत ज्यादा है। योगी सरकार ने बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों का भी खास ध्यान रखे जाने की बात कही है।
तो वहीं यूपी का बजट पेश होने के बाद अब सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बजट भाषण खत्म ही हुआ था। उसी दौरान समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Samajwadi Party General Secretary Shivpal Singh Yadav) ने सियासत शुरू कर दी। उन्होंने इस बजट को घोटालों की पटकथा करार दिया है।
सपा के महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने उत्तर प्रदेश के बजट पर कहा कि यह बजट बीजेपी की एक बड़े घोटाले की पटकथा है। अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए और इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं।
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि ‘मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार जुमलों की किताब की जगह जनता की जरूरतों के बजट बनाएं। हम 2027 में जनता के हित में एक बेहतर बजट लेकर आएंगे।आपको बता दें कि बजट पेश होने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने 2027 में सपा की सरकार बनने का दावा किया है।