HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Budget 2025 : शिवपाल यादव, बोले-बीजेपी सरकार के विकास के दावे विज्ञापन व नारे तक ही सीमित

UP Budget 2025 : शिवपाल यादव, बोले-बीजेपी सरकार के विकास के दावे विज्ञापन व नारे तक ही सीमित

योगी सरकार का 9वां बजट (9th Budget of Yogi Government) वित्तमंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) विधानसभा में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-2026 (Financial year 2025-2026) के लिए बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna)  ने 8 लाख करोड़ से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार का 9वां बजट (9th Budget of Yogi Government) वित्तमंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) विधानसभा में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-2026 (Financial year 2025-2026) के लिए बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna)  ने 8 लाख करोड़ से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया।

पढ़ें :- योगी सरकार ने होली से पहले किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गेहूं की एमएसपी में 150 रुपए का भारी इजाफा, अब इतना बढ़कर मिलेगा रेट

इस बजट पर समजवादी पार्टी के सदस्य शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के दावे विज्ञापन व नारे तक ही सीमित हैं। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और निवेश के खोखले दावे किए जा रहे हैं। बेरोजगारी को लेकर सरकार कोई ठोस काम नहीं कर पाई। उत्तर प्रदेश में आज तक इतनी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं रही।

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि जनता को गुमराह करना, शिक्षा पर राजनीति करना ही सरकार का काम है। प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं। भर्तियों को जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। इसीलिए प्रदेश में पढ़ा-लिखा आज ठेला लगाने को मजबूर है। महाकुंभ आस्था के नाम पर अवस्था का कुंभ रहा। सरकार ने कुंभ को लेकर बड़े दावे किए, लेकिन इस बार का कुंभ अव्यस्थाओं वाला रहा। कुंभ को केवल इवेंट बनाया गया। गंगा का पानी तो आचमन के योग्य भी नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...