HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Budget session: यूपी में जाति जनगणना कराए जाने की मांग, विधानसभा में अखिलेश ने उठाया मामला

UP Budget session: यूपी में जाति जनगणना कराए जाने की मांग, विधानसभा में अखिलेश ने उठाया मामला

ति जनगणना की मांग तेज होने लगी है। बिहार के बाद भी उत्तर प्रदेश में भी विपक्षी दल इस मांग को तेज कर दिए हैं। अब यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने भाषण में यूपी में जाति जनगणना कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिना जाति जनगणना के सबका साथ सबका विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि सरकार इससे पीछे क्यों हट रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Budget session: जाति जनगणना की मांग तेज होने लगी है। बिहार के बाद भी उत्तर प्रदेश में भी विपक्षी दल इस मांग को तेज कर दिए हैं। अब यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने भाषण में यूपी में जाति जनगणना कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिना जाति जनगणना के सबका साथ सबका विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि सरकार इससे पीछे क्यों हट रही है।

पढ़ें :- Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18 फीसदी से ज्यादा मतदान, सीएम शिंदे ने डाला वोट

उन्होंने कहा कि सपा ने पहले भी मांग की है और अब भी इसके पक्ष में हैं कि यूपी में जाति जनगणना की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि, इससे पहले वाली इन्वेस्टमेंट मीट में लगभग 4 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे। मैं देखना चाहा कि किन कंपनियों ने एमओयू किये तो वो वेबसाइट ही नहीं चल रही आखिर सरकार क्यूं छुपाना चाह रही। बीजेपी का फंडा बहुत क्लियर था कि कोई भी सूट और टाई पहने उससे एमओयू करा लो।

साथ ही खुले जानवारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, मैं मांग करूंगा कि जिन जिन लोगों की जानवरों की वजह से जान गयी उन परिवारों की 10 -10 लाख की मदद करे सरकार। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी का एक्सीडेंट आवारा जानवर की वजह से हो गया था, उन्हें नहीं बचाया जा सका। इसके साथ ही कानपुर देहात में मां—बेटी की जलकर मरने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि, याद राखिये बुलडोज़र में दिमाग नहीं होता। नेता सदन आपकी पुलिस ने कानपुर में बेटे को नंगा कर दिया था।

 

 

पढ़ें :- दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम को दी बड़ी राहत, एयरसेल-मैक्सिस मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर लगाई रोक

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...