HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP cabinet meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले पर लगी मुहर, जानिए

UP cabinet meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले पर लगी मुहर, जानिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 23 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें विधानमंडल सत्र के समापन का प्रस्ताव भी पास हुआ।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP cabinet meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 23 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें विधानमंडल सत्र के समापन का प्रस्ताव भी पास हुआ। साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के प्रस्ताव पर मुहर लगी। वहीं, प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के 6 डेरी प्लांट को पट्टे पर दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।

पढ़ें :- बस्ती अब भव्यता के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने वाला नगर बन चुका : सीएम योगी

ये अहम प्रस्ताव भी हुए पास
. यूपी जल निगम नगरीय के जूनियर इंजीनियर सिविल के वेतन 9300 से 34800 ग्रेड पे था 4200 और जूनियर इंजीनियर का ग्रेड पे 9300 से 34800 रुपये, पर रिक्त पदों की भर्ती अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ।

. प्रादेशिक को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के छ डेयरी प्लांट को पट्टे पर दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी, इनमे गोरखपुर, कानपुर, नोएडा, प्रयागराज,आजमगढ़, मुरादाबाद को दस वर्ष के पट्टे पर दिये जाएंगे।

. मेरठ की घनी आबादी वाले क्षेत्र से बस अड्डे को शिफ्ट किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।

. यूपी बायोडीजल उत्पादन और विक्रय के संबंध में नियमावली का प्रस्ताव पास हुआ. नियमावली में मिलावट से संबंध में निर्देश।

पढ़ें :- मुरादाबाद के सट्टेबाज की गजब कहानी: आईटीआर में कमाई 20 लाख भी नहीं, बनवा रहा करोड़ों रुपये कीमत की कोठी

. अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया। इन विद्यालयों का संचालन बीओसी बोर्ड की ओर से किया जाएगा। इन विद्यालयों में वे बच्चे भी पढ़ सकेंगे जो कोरोना से ग्रसित थे।

. अयोध्या बिलरघाट 16.57 किलोमीटर की रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास हुआ।

. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ। साल 2023-24 के लिए 25 लाख स्मार्टफोन खरीदे जाने का मंत्रिपरिषद ने अनुमोदन दिया।

. आलू किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। यूपी के अंदर साल 2017 के पहले वैश्विक कृषि संस्थान नहीं थे। वाराणसी के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्थान आलू केंद्र आगरा में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ।

पढ़ें :- भाजपा ने बिजली जैसी जनता की बुनियादी ज़रूरत को पैसे ‘जेनरेशन’ की मशीन मान लिया : अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...