HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पाण्डेय, जानिए क्यों खास है ये मुलाकात?

स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पाण्डेय, जानिए क्यों खास है ये मुलाकात?

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की तस्वीर को एक्स पर शेयर किया है। उनहोंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, ''भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय जी मेंरे निज आवास लखनऊ आकर औपचारिक भेंटवार्ता में इंडिया गठबंधन के विस्तार पर सकारात्मक चर्चा हुई।''

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी छोड़कर हाल में ही अपनी पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। ऐसी अटकलें इसलिए लगाई जा रहीं हैं कि रविवार यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य से उनके आवास पर मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि, इस मुलाकात में स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर बातचीत हुई है।

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की तस्वीर को एक्स पर शेयर किया है। उनहोंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, ”भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय जी मेंरे निज आवास लखनऊ आकर औपचारिक भेंटवार्ता में इंडिया गठबंधन के विस्तार पर सकारात्मक चर्चा हुई।”

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का करेगी समर्थन, इस चुनाव में BJP को देनी है कड़ी शिकस्त : अविनाश पांडे

बता दें कि, हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है। सपा के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और सपा से मेरा वैचारिक मतभेद रहा है। मैं स्वच्छ राजनीति में विश्वास करता हूं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...