1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Corona Update: यूपी में डराने लगा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में मिले 4,228 मिले केस

UP Corona Update: यूपी में डराने लगा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में मिले 4,228 मिले केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के अंदर 4,228 कोरोना के नए केस मिले हैं। इस दौरान कोरोना से 119 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 12,327 पहुंच गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के अंदर 4,228 कोरोना के नए केस मिले हैं। इस दौरान कोरोना से 119 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 12,327 पहुंच गया है।

पढ़ें :- Cylinder Blast : पटना में श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बड़ा हासदा, सिलेंडर विस्फोट से 50 लोग घायल

अब तक कुल 16,88,224 रिकवरी हुई हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बता दें कि, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। इसके साथ ही जिन जिलों में एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं वहां पर और ज्यादा सख्ती बरती जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...