UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद से 'लाल टोपी' को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है। पिछले काफी दिनों से दोनों पार्टियों के नेता इस पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर 'लाल टोपी' का नाम लेते हुए सीधे अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद से ‘लाल टोपी’ को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है। पिछले काफी दिनों से दोनों पार्टियों के नेता इस पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ‘लाल टोपी’ का नाम लेते हुए सीधे अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है।
लाल टोपी का मतलब 'दंगा'
लाल टोपी का मतलब 'हिस्ट्रीशीटर'
लाल टोपी का मतलब राह चलते नागरिकों के साथ 'रहजनी'
लाल टोपी का मतलब किसानों के खेत से 'ट्यूबेल और पंपसेट का चोरी' हो जाना… pic.twitter.com/Ku1D4ddEoc
पढ़ें :- पूरा सिस्टम पिछड़े, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ, ऐसा नहीं होता तो देश बड़ी कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में इस वर्ग के लोग मिलते: राहुल गांधी
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2022
उन्होंने कहा कि, ‘लाल टोपी का मतलब ‘दंगा’, लाल टोपी का मतलब ‘हिस्ट्रीशीटर’, लाल टोपी का मतलब राह चलते नागरिकों के साथ ‘रहजनी’ और लाल टोपी का मतलब किसानों के खेत से ‘ट्यूबेल और पंपसेट का चोरी’ हो जाना।’ इसके साथ ही अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उनपर जातिवाद का भी आरोप लगाया।
विकास करते हुए मैंने न जाति देखी, न चेहरा देखा…
विकास सबका हुआ है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ है।
पढ़ें :- दलितों-पिछड़ों-अतिपिछाड़ों और आदिवासियों के आरक्षण की धुर विरोधी बीजेपी सरकार...तेजस्वी यादव ने बोला हमला
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि, विकास करते हुए मैंने न जाति देखी, न चेहरा देखा, विकास सबका हुआ है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ है। गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने बीते दिनों चुनावी जनसभा में लाल टोपी का जिक्र करते हुए सपा नेताओं पर हमला बोला था। इसके बाद से ही लाल टोपी को लेकर प्रदेश में वार पटवार का दौर शुरू है। समाजवादी पार्टी भी इसको लेकर भाजपा पर हमलावर है।