1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने लखनऊ में किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, CM योगी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद

UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने लखनऊ में किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, CM योगी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद

यूपी में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में निवेशकों के तीन दिवसीय महाकुंभ यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

UP Global Investors Summit 2023 : यूपी में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में निवेशकों के तीन दिवसीय महाकुंभ यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लिया। लखनऊ के वृंदावन योजना में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में देश-दुनिया की दिग्गज कारपोरेट हस्तियां शिरकत करेंगी।

पढ़ें :- UP Ground Breaking Ceremony : सीएम योगी ,बोले -उद्योग लगेंगे तो सृजित होंगे रोजगार और इसका सीधा लाभ हमारे युवाओं को होगा

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) का विचार सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी बनाने के लिए दुनिया भर के नीति निर्माताओं, उद्योग के नेताओं, शिक्षाविदों, थिंक-टैंक और नेताओं को एक साथ लाना है। समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी समिट में भाग लेंगे।

इस दौरान अलग-अलग सत्रों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मोदी सरकार के तमाम मंत्री सरकार की नीतियों से निवेशकों को अवगत कराएंगे। वहीं, रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी, टाटा संस के के चंद्रशेखरन, बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा जैसी हस्तियां निवेशकों का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। समिट में 40 देशों से 400 से अधिक डेलीगेट्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विदेश से भी 7.12 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। देश के विभिन्न हिस्सों से 10 हजार छोटे-बड़े निवेशक महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...