HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Gold-Silver Price Today : सोना सस्ता, चांदी एक हजार रुपए टूटी, चेक करें आज का ताजा भाव

UP Gold-Silver Price Today : सोना सस्ता, चांदी एक हजार रुपए टूटी, चेक करें आज का ताजा भाव

UP Gold Silver Price Today: यूपी सर्राफा बाजार (UP Bullion Market) में बुधवार 06 सितंबर को सोना -चांदी (Gold-Silver) की नई कीमतें जारी हो गई हैं। राहत की बात यह है कि सूबे में लोगों को कीमती आभूषण के भाव से राहत मिली है। लगातार दो दिन महंगा होने के बाद बुधवार को सोना (Gold) का भाव गिरा है। वहीं, चांदी भी सस्ती हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Gold-Silver Price Today: यूपी सर्राफा बाजार (UP Bullion Market) में बुधवार 06 सितंबर को सोना -चांदी (Gold-Silver) की नई कीमतें जारी हो गई हैं। राहत की बात यह है कि सूबे में लोगों को कीमती आभूषण के भाव से राहत मिली है। लगातार दो दिन महंगा होने के बाद बुधवार को सोना (Gold) का भाव गिरा है। वहीं, चांदी भी सस्ती हुई है। बाजार में सोना 160 रुपये और जबकि चांदी (Silver) एक हजार रुपये सस्ती हुई है। ऐसे में अगर आप बाजार से सोना -चांदी (Gold-Silver) खरीदने जा रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छा दिन है।

पढ़ें :- UP Gold Silver Price : सोना स्थिर और चांदी 300 रुपये लुढ़की, जानें अपने शहर के नए रेट्स

लखनऊ में गिरा सोने का भाव

लखनऊ सर्राफा बाजार (Lucknow Bullion Market) में बुधवार को 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) और 22 कैरेट सोने (22 Carat Gold) दोनों भाव में गिरावट आई है। शहर में 24 कैरेट सोना (24 Carat Gold) 160 रुपये सस्ता हुआ है, जिसके बाद यह 60,310 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना (22 Carat Gold) 150 रुपये कम होकर 55, 300 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले मंगलवार को शहर में 24 कैरेट सोना (24 Carat Gold)  60,470 और 22 कैरेट सोना (22 Carat Gold) 55,450 रुपये पर था।

चांदी धड़ाम

लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को चांदी का भाव एकाएक कम हुआ है। आज चांदी (Silver) 1000 रुपये टूटी है। इसके बाद यह 75,200 रुपये प्रतिकिलो पर आई गई है। मंगलवार को चांदी (Silver) 76,200 रुपये किलो पर कारोबार किया।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : यूपी 650 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा दाम

मिस्ड कॉल से जानें सोना-चांदी के दाम

बुलियन मार्केट (Bullion Market) में हर दिन सोना-चांदी (Gold-Silver) के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव जारी किये जाते हैं। यह दाम जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ग्राहक अगर कीमती आभूषण के सही भाव पता करना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। लोग सोने के भाव घर बैठे भी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने के भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसको देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के नए रेट्स मिल जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...