HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heritage Conclave 2024 : यूपी हेरिटेज कॉन्क्लेव 7 दिसंबर को, सीएम योगी करेंगे शिरकत

UP Heritage Conclave 2024 : यूपी हेरिटेज कॉन्क्लेव 7 दिसंबर को, सीएम योगी करेंगे शिरकत

यूपी की राजधानी लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश हेरिटेज कॉन्क्लेव'7 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी भारत वर्षीय सभा, अवध (अन्जुमन-ए-हिन्द अवध) के उपाध्यक्ष व बीजेपी के पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह 'शिवगढ़' ने बुधवार को दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश हेरिटेज कॉन्क्लेव’7 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी भारत वर्षीय सभा, अवध (अन्जुमन-ए-हिन्द अवध) के उपाध्यक्ष व बीजेपी के पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ‘शिवगढ़’ ने बुधवार को दी है। उन्होंने बताया कि अवध (अन्जुमन-ए-हिन्द अवध) लगभग 160 वर्ष पुराना तालुकेदारों का एसोसियेशन है, जो कैसरबाग बारादरी व कॉल्विन तालुकेदार्स कालेज, लखनऊ का संचालन कर रहा है।

पढ़ें :- NRHM घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव की फर्मों को बजट का मिलता है 40 प्रतिशत, वित्त नियंत्रक शिवेंद्र मिश्रा दवा माफिया पर मेहरबान

संस्था के उपाध्यक्ष राजा राकेश प्रताप सिंह ‘शिवगढ़’ ने बताया कि यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की पहल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन व विशेष सोच के चलते 7 दिसंबर शनिवार को हेरिटेज सम्पत्तियों से सम्बन्धित पर्यटन विभाग की तरफ से एक बैठक होटल ताज ‘उत्तर प्रदेश हेरिटेज कॉन्क्लेव’ लखनऊ में आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहेंगे। राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य प्रदेश में पुरानी कोठियों, महलों व हवेलियों को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में प्रमोट किया जायेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी सृजित हो सकेगा व फिल्म शूटिंग को बढ़ावा मिलेगा। इस बैठक में ऐसे सम्पत्ति के स्वामियों को, विशेषकर राजघरानों को आमंत्रित किया जा रहा है। जो बहुत ही सम्मान का विषय है।

राजस्थान की तर्ज अब यूपी के महलों व हवेलियों का होगा व्यवसायिक उपयोग

बताते चलें कि उपरोक्त संस्था के अध्यक्ष-राजा आनन्द सिंह, “मनकापुर, सचिव कुंवर मनीष वर्धन सिंह, संयुक्त सचिव सैयद तारिक हसन नकवी व सहायक सचिव-राय स्वरेश्वर बली हैं। संस्था के उपाध्यक्ष राजा राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से लिये गये महत्वपूर्ण विचार व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के विशेष प्रयास से हम सभी अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि हम अपना आभार व्यक्त करते हुये सम्मानित महसूस करते हैं। योगी सरकार के तरफ की गयी यह ऐतिहासिक पहल हमारी संस्कृति, सभ्यता व धरोहरों के लिये किसी वरदान से कम न होगी। साथ ही दिन-प्रतिदिन उन्नति करते हुये एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी जिस प्रकार राजस्थान व अन्य प्रदेशों में हेरिटेज टूरिज्म विशेष आकर्षण का केन्द्र बना, जो पर्यटन क्षेत्र में मील का पत्थर होगा।

पढ़ें :- Lucknow में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत, युवक के घर के बाहर दबंग प्रॉपर्टी डिलर ने की कई राउंड फायरिंग

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...