1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP IAS Transfer : योगी सरकार ने चार जिलों के DM समेत 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, 6 पीसीएस अफसरों का भी तबादला

UP IAS Transfer : योगी सरकार ने चार जिलों के DM समेत 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, 6 पीसीएस अफसरों का भी तबादला

योगी सरकार (Yogi Government) ने लंबी जद्दोजहद के बाद मंगलवार देर रात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त (APC) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया। दीपक वित्त, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग (Deepak Finance, Basic and Secondary Education Department) के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) पद का पहले से दायित्व संभाल रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने लंबी जद्दोजहद के बाद मंगलवार देर रात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त (APC) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया। दीपक वित्त, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग (Deepak Finance, Basic and Secondary Education Department) के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) पद का पहले से दायित्व संभाल रहे हैं।

पढ़ें :- साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने यौन उत्पीड़न मामले में वार्डन को पद से हटाया, सहायक निलंबित

मोनिका एस गर्ग (Monica S Garg) के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद से एपीसी का प्रभार मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh takes charge of APC) के पास था। एपीसी (APC) के साथ ही बलिया, हरदोई, महाराजगंज व पीलीभीत में नए जिलाधिकारी बनाने सहित कुल 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

मंगला प्रसाद सिंह को डीएम हरदोई से डीएम बलिया बनाया गया है। अनुनय झा डीएम महाराजगंज से डीएम हरदोई बने हैं। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ व नगर आयुक्त अयोध्या संतोष कुमार शर्मा को डीएम महाराजगंज व जल निगम नगरीय में संयुक्त प्रबंध निदेशक ज्ञानेन्द्र सिंह को डीएम पीलीभीत बनाया गया है। प्रवीण कुमार लक्षकार डीएम बलिया से जल निगम नगरीय में संयुक्त प्रबंध निदेशक बने हैं। सीडीओ सिद्धार्थनगर जयेन्द्र कुमार को अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का सीईओ व नगर आयुक्त अयोध्या बनाया गया है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ सिद्धार्थनगर, विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य रवीन्द्र कुमार-प्रथम को विशेष सचिव कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार तथा कृषि शिक्षा बनाया गया है। डीएम पीलीभीत संजय कुमार सिंह (DM Pilibhit Sanjay Kumar Singh) को विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य, अपूर्वा दुबे अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष से निदेशक सूडा बनाई गईं हैं। सीडीओ बुलंदशहर कुलदीप मीणा को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा निशा को सीडीओ बुलंदशहर व निदेशक सूडा प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बनाया गया है।

दो नगर मजिस्ट्रेट सहित छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले

पढ़ें :- कर्नाटक कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूल और कॉलेज में RSS की गतिविधियां होंगी बैन

वहीं, प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात दो नगर मजिस्ट्रेट सहित छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। उत्कर्ष श्रीवास्तव एसडीएम संतकबीरनगर को गोरखपुर व लखनऊ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त अलंकार अग्निहोत्री को बरेली का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

वाराणसी में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल एवं कानून-व्यवस्था) प्रकाश चन्द्र को हाथरस का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है। हाथरस के मौजूदा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण को इसी पद पर बागपत भेजा गया है। गोरखपुर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीत कुमार सिंह अब गाजियाबाद नगर में अपर जिलाधिकारी होंगे। वहीं, गोरखपुर में नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा को गोरखपुर में ही अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की नई जिम्मेदारी मिली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...