1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन, यूपी की 80 सीटों को लेकर बनी ये खास रणनीति

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन, यूपी की 80 सीटों को लेकर बनी ये खास रणनीति

यूपी में अपने मिशन 80 केा पूरा करने के लिए पार्टी ने सभी नए व पुराने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को लेकसभा चुनाव के लिए सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) तैयारियों में जुट गई है। यूपी में अपने मिशन 80 केा पूरा करने के लिए पार्टी ने सभी नए व पुराने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को लेकसभा चुनाव के लिए सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और उन्हें मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में बताएं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को डिलीवर मैन, दूध वाले और फेरी वालों को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : ओमप्रकाश राजभर बोले- कमल नहीं छड़ी के निशान से लड़ रहे हैं चुनाव, वही दोहराना है

बीएल संतोष का मुख्य फोकस लोकसभा चुनाव में हारी हुई 16 सीटें हैं जिसके विस्तारक और प्रभारी बैठक में शामिल हुए हैं। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। महामंत्री संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक में सरकार और संगठन के बीच समन्वय के साथ चुनावी मुद्दों पर मंथन भी करेंगे।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...