HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, पुलिस से भी हुई नोकझोंक, हिरासत में लिए गए कई नेता

UP News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, पुलिस से भी हुई नोकझोंक, हिरासत में लिए गए कई नेता

पुलिस ने उन्हें नियंत्रण में लेने के लिए हिरासत में ले लिया और उन्हें ईको गार्डेन ले जाया गया है। बता दें कि, यूपी कांग्रेस (UP Congress)  कमेटी ने सोमवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजभवन का घेराव किया था। प्रदर्शन में लखनऊ और आसपास के जिलों में कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के करीब आते ही कांग्रेस ने अडानी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। सोमवार को यूपी कांग्रेस (UP Congress) के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं राजभवन का घेराव करने निकले। पुलिस ने बैरिकेट लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनकी पुलिस से भिड़ंत भी हुई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार

इस दौरान कांग्रेस (Congress)नेताओं की तरफ से जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने उन्हें नियंत्रण में लेने के लिए हिरासत में ले लिया और उन्हें ईको गार्डेन ले जाया गया है। बता दें कि, यूपी कांग्रेस (UP Congress)  कमेटी ने सोमवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजभवन का घेराव किया था। प्रदर्शन में लखनऊ और आसपास के जिलों में कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शन के कारण विधानभवन और राजभवन के पास घंटों जाम लगा रहा। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी, नकुल दुबे, प्रदेश मीडिया संयोजक लल्लन कुमार, अंशू अवस्थी, मुकेश धनगर, अजय राय, योगेश दीक्षित, अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...