पुलिस ने उन्हें नियंत्रण में लेने के लिए हिरासत में ले लिया और उन्हें ईको गार्डेन ले जाया गया है। बता दें कि, यूपी कांग्रेस (UP Congress) कमेटी ने सोमवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजभवन का घेराव किया था। प्रदर्शन में लखनऊ और आसपास के जिलों में कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया।
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के करीब आते ही कांग्रेस ने अडानी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। सोमवार को यूपी कांग्रेस (UP Congress) के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं राजभवन का घेराव करने निकले। पुलिस ने बैरिकेट लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनकी पुलिस से भिड़ंत भी हुई।
पूंजीवादी सत्ता के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने राजभवन की ओर निकले कांग्रेसजनों पर बाबा की पुलिस ने बरपाया कहर
प्रदेश अध्यक्ष @KhabriINC जी एवं प्रांतीय अध्यक्षगण @nakuldubeyup जी व @NasimuddinSidd जी सहित सैकड़ों कांग्रेसी गिरफ़्तार
तानाशाह सत्ता का क्रूर चेहरा फिर आया सामने pic.twitter.com/DOaZEMFDA9
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 13, 2023
पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
इस दौरान कांग्रेस (Congress)नेताओं की तरफ से जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने उन्हें नियंत्रण में लेने के लिए हिरासत में ले लिया और उन्हें ईको गार्डेन ले जाया गया है। बता दें कि, यूपी कांग्रेस (UP Congress) कमेटी ने सोमवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजभवन का घेराव किया था। प्रदर्शन में लखनऊ और आसपास के जिलों में कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन के कारण विधानभवन और राजभवन के पास घंटों जाम लगा रहा। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी, नकुल दुबे, प्रदेश मीडिया संयोजक लल्लन कुमार, अंशू अवस्थी, मुकेश धनगर, अजय राय, योगेश दीक्षित, अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।