HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : मानसून के यू-टर्न से कई जिलों में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, खड़ी फसलें गिरीं

UP News : मानसून के यू-टर्न से कई जिलों में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, खड़ी फसलें गिरीं

यूपी में मानसून के यू-टर्न लेने से बीते 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इसके चलते कई जगह जलभराव हुआ तो कई जिलों में धान की खड़ी फसल गिर गई। गरज-चमक के साथ हुई भारी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो दी है पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । यूपी में मानसून के यू-टर्न लेने से बीते 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इसके चलते कई जगह जलभराव हुआ तो कई जिलों में धान की खड़ी फसल गिर गई। गरज-चमक के साथ हुई भारी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो दी है पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

पूर्वी, तराई और अवध क्षेत्र के लगभग 30 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

प्रदेश के तराई क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक गरज चमक के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी, तराई और अवध क्षेत्र के लगभग 30 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे बादल जमकर बरसेंगे। शुक्रवार को गोरखपुर, महराजगंज, सुल्तानपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ आदि में अच्छी बारिश हुई।

राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहा। सुबह से हुई बारिश से पूरा शहर सराबोर हो गया। बारिश के साथ तेज हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक शनिवार को भी कमोबेश मौसम ऐसा ही रहने वाला है। रविवार से बारिश के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। हालांकि, रविवार को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश जारी रहने के आसार हैं।

सुल्तानपुर में गुरुवार रात से शुरू हुई तेज बारिश ने शहर व आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। मोतिगरपुर, धनपतगंज, कूरेभार और अलीगंज के इलाकों में जलभराव से आवजाही बधित हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल को बंद करने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में मकान गिरने की घटनाएं हुई हैं। बंधुआकलां में एक दो मंजिला मकान बारिश के कारण ढह गया है। अखण्डनगर के एक गांव में कच्चा मकान गिरने से कई जानवर दब गए। एक गांव में धान की फसल गिर कर खराब हो गई। अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...