HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कौशल राज शर्मा बने रहेंगे वाराणसी के जिलाधिकारी, जानिए क्यों निरस्त हुआ तबादला

UP News: कौशल राज शर्मा बने रहेंगे वाराणसी के जिलाधिकारी, जानिए क्यों निरस्त हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कल 13 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। 24 घंटे के अंदर ही सरकार ने अपने फैसले में फेरबदल किया है। इसके तहत वाराणसी के डीएम रहे कौशल राज शर्मा का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वो वाराणसी के डीएम बने रहेंगे। एक दिन पहले उनका ट्रांसफर प्रयागराज के मंडलायुक्त के पद पर किया गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कल 13 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। 24 घंटे के अंदर ही सरकार ने अपने फैसले में फेरबदल किया है। इसके तहत वाराणसी के डीएम (Varanasi DM) रहे कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वो वाराणसी के डीएम बने रहेंगे। एक दिन पहले उनका ट्रांसफर प्रयागराज के मंडलायुक्त के पद पर किया गया था।

पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य

तबादला रद्द होने से कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम का भी तबादला रद्द करना पड़ा है। इसके अलावा उन्नाव के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार को विशेष सचिव खाद्य लखनऊ बनाया गया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत प्रयागराज के अगले मंडलायुक्त होंगे।

उद्योग निदेशक मनीष चौहान को आजमगढ़ के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि, कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma)  को 2019 में वाराणसी का डीएम बनाया गया था। एक दिन पहले प्रदेश के 13 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया, तो उन्हें प्रयागराज के मंडलायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई थी।

पीएमओ के दखल के बाद निरस्त हुआ तबादला
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है। इसी बीच वहां के डीएम कौशल राज शर्मा का तबादला कर दिया गया। सूत्रों की माने तो पीएमओ के दखल के बाद कौशल राज शर्मा का तबादला रद्द किया गया।

पढ़ें :- एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस कौन बनेगा महाराष्ट्र का ​मुख्यमंत्री? इस दिन हो सकता है शपथ समारोह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...