1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत

UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक की पहचान क्षेत्र के सीहापार के रहने वाले धीरेन्द्र दुबे उर्फ विशाल के रुप में हुई है। गोली युवक के सिर और दाएं कनपटी पर मारी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सहजननवा थाना क्षेत्र के भिटहा के कोमा बाग में गुरुवार को कुछ लोग टहलने के लिए गए।

उन लोगो ने वहां देखा कि युवक के शव पड़ा था। लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान सीहापार के रहने वाले 32 साल के धीरेन्द्र दुबे उर्फ विशाल के रुप में की। वह जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता था। बुधवार की शाम को चार बजे धीरेन्द्र घर से बिना बताए बाइक से निकला था। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। एसओ विशाल उपाध्याय ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...