1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: प्रयागराज में कार चलाते समय फार्मासिस्ट की अचानक हार्ट अटैक से मौत

UP News: प्रयागराज में कार चलाते समय फार्मासिस्ट की अचानक हार्ट अटैक से मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कार चलते समय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कार चलते समय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबेडकर नगर निवासी प्रमोद यादव प्रयागराज के गंगापार हंडिया के ऊपरदहा सामुदायिक केंद्र में फार्मासिस्ट है। वह झूसी इलाके के मुंशी का पूरा गांव में एक कमरा लेकर किराए पर रहते थे।

प्रमोद यादव रोज की तरह अपनी कार से ऑफिस जा रहे थे। झूसी सोनौटी के रास्ते के पास अचानक प्रमोद के सीने में दर्द होने लगा और घबराहट होने लगी। जिसके बाद उन्होनें कार को साइड में लगा लिया। काफी देर तक जब वो हिले डुले नहीं तो लोगो ने चेक किया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि उनके सीने में दर्द महसूस हुआ और फिर उन्होंने गाड़ी किनारे खड़ी करने के बाद उनकी मौत हो गई। लोगो का कहना है कि हार्टअटैक से मौत हुई है।हांलकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...