1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बोले-सरकार का ये फैसला 97% हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला

UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बोले-सरकार का ये फैसला 97% हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला

गुरुवार को स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि, ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी।। उसी सुंदरकांड का हिस्सा, जिसका सरकार ने पाठ कराने का निर्णय लिया है यानी सरकार का यह निर्णय महिलाओं व शूद्र समाज को प्रताड़ित व अपमानित करने वाले 3% लोगों का बढ़ावा देने एवं 97% हिंदू समाज के भावनाओं को आहत करने वाला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी। सरकार ने ये फैसला तब लिया जब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की तरफ से रामचरित मानस की चौपाइयों को लेकर विवादित बयान दिए जा रहे हैं। एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार के इस फैसले को लेकर बयान दिया है।

पढ़ें :- सारस और बारहसिंघा के लिए जंगलों में विकसित किये जाएं विशेष पार्क: CM योगी आदित्यनाथ

उन्होंने यूपी सरकार के इस फैसले को 3% लोगों का बढ़ावा देने एवं 97% हिंदू समाज के भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। दरअसल, बीते काफी दिनों से इस मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  की तरफ से विवादित बयानबाजी की जा रही है। इसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है।

पढ़ें :- UP News : केशव प्रसाद मौर्य, बोले- अखिलेश यादव अतीक अहमद का बचाव कोर्ट में करें, पुलिस को न दें धमकी

गुरुवार को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि, ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी।। उसी सुंदरकांड का हिस्सा, जिसका सरकार ने पाठ कराने का निर्णय लिया है यानी सरकार का यह निर्णय महिलाओं व शूद्र समाज को प्रताड़ित व अपमानित करने वाले 3% लोगों का बढ़ावा देने एवं 97% हिंदू समाज के भावनाओं को आहत करने वाला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...