अगर आप लखनऊ से कानपुर ट्रेन से जाने की सोच रहें तो 6 जुलाई तक यह विचार टाल दें । क्योंकि पिपरसंड रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण के चलते कुछ दिनों के लिए लखनऊ कानपुर मेमू सहित कई ट्रेनें कैसिल रहेंगी। यात्रियों को असुविधा ने हो इस लिए बस सेवा शुरू की गई है।
UP News: अगर आप लखनऊ से कानपुर ट्रेन से जाने की सोच रहें तो 6 जुलाई तक यह विचार टाल दें क्योंकि पिपरसंड रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण के चलते कुछ दिनों के लिए लखनऊ कानपुर मेमू सहित कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।
यात्रियों को असुविधा ने हो इस लिए बस सेवा शुरू की गई है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पिपरसंड रेलवे स्टेशन में लूपलाइन निर्माण के चलते मंगलवार से गुरुवार तक ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण से मंगलवार से उतरेटिया से कानपुर सेंट्रल मेमू ट्रेन और लखनऊ जंक्शन से चलने वाली मेरठ, आगरा और झांसी इंटरसिटी को 6 जुलाई तक कैंसिल किया गया है।
वहीं दूसरी ओर ट्रेनों के कैसिंल होने पर यात्रियों को असुविधा ने हो इसलिए रोडवेज प्रशासन चारबाग और आलमबाग बस अड्डें से अतिरिक्त बसें चलाएगा। यह बसें चारबाग बस अड्डें से कानपूर के लिए और आलमबाग बस टर्मिनल से आगरा , झांसी और मेरठ के लिए चलाई जाएगी। यात्री बसों की जानकारी टोल फ्री नंबर 8726005891 से और आंनलाइन की ले सकतें हैं।