HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा पानी-पानी : वीडियो शेयर कर शिवपाल सिंह यादव, बोले- बजट की सबसे अधिक आवश्यकता विधानसभा को है, तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे

यूपी विधानसभा पानी-पानी : वीडियो शेयर कर शिवपाल सिंह यादव, बोले- बजट की सबसे अधिक आवश्यकता विधानसभा को है, तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे

राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर हुई कुछ घंटे की बारिश में यूपी विधानसभा (UP Assembly) पानी-पानी हो गई। इस पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर हुई कुछ घंटे की बारिश में यूपी विधानसभा (UP Assembly) पानी-पानी हो गई। इस पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंतनगर विधानसभा सीट (Jaswantnagar Vidhan Sabha Seat) से विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर जलभराव का वीडियो शेयर कर लिखा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में बुधवार दौपहर को हुई मूसलाधार बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन इसकी वजह से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। यहां तक कि विधानसभा परिसर (Assembly Premises) में भी बारिश का पानी भर गया है। इतना ही नहीं बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) के कार्यालय की छत भी लीक हो गई है।

पढ़ें :- UP By-Elections 2024: यूपी उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 नवंबर नहीं इस दिन होगी वोटिंग, पर्दाफाश की खबर पर लगी मुहर

यूपी विधानसभा (UP Assembly) का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच विधानसभा के परिसर में पानी भरने से विधायकों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से उनका आना-जाना भी बाधित हुआ है। भारी बारिश के चलते लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में भी पानी घुस गया है। यहां तक कि नगर निगम की छत भी लीक हो गई है, जिसकी वजह से निगम में जलभराव की स्थिति बन गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...