HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: अखिलेश यादव के काफिले के पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोग हुए घायल

UP News: अखिलेश यादव के काफिले के पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोग हुए घायल

हरदोई जिले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) के काफिले के पीछे चल रही समर्थकों की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकराई हैं। सूचना के बाद पुलिस—प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के काफिले के पीछे चल रही 6 गाड़ियां आपस में टकराई हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: हरदोई (Hardoi) जिले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) के काफिले के पीछे चल रही समर्थकों की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकराई हैं। सूचना के बाद पुलिस—प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के काफिले के पीछे चल रही 6 गाड़ियां आपस में टकराई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में हुए इस हादसे में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

बताया जा रहा है कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कस्बे के सपा कार्यालय से हरिपालपुर के लिए जा रहे थे। शुक्रवार की दोपहर को कटरा बिल्हौर हाइवे पर फरहतनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रेकर के पास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के फ्लीट की गाड़ियां आगे निकल गईं।

ब्रेकर के चलते तेज गति से साथ मे चल रही एक कार्यकर्ता की गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसके चलते साथ में चल रही दो फार्च्यूनर सहित छह गाड़ियां आपस मे टकरा गईं। इस हादसे में करीब चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...