HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: आखिर एक साथ रालोद विधायकों ने सीएम योगी से क्यों की मुलाकात? सियासी चर्चाएं हुईं शुरू

UP News: आखिर एक साथ रालोद विधायकों ने सीएम योगी से क्यों की मुलाकात? सियासी चर्चाएं हुईं शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ रालोद के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे। मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister Yogi Adityanath) से बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के विधायकों ने उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ रालोद के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे। मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान

दरअसल, बीते दिनों राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग के दौरान रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (RLD chief Jayant Chowdhary) गायब थे और अब उनके पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में इसके कई सियासी मतलब निकाले जाने लगे हैं। सियासी गलियारों में पहले ही जयंत के बीजेपी के साथ जाने की अटकलें चल रही हैं।

ऐसे में रालोद के विधायकों का मुख्यमंत्री से मिलना इसे और पुख्ता कर रहा है। हालांकि रालोद विधायक कहते हैं कि वे प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, गन्ना मूल्य में वृद्धि करने, किसानों को फ्री बिजली देने जैसे मामलों पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...