1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण की वोटिंग से पहले मायावती का बड़ा आरोप, कहीं ये बातें

UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण की वोटिंग से पहले मायावती का बड़ा आरोप, कहीं ये बातें

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का बयान आया है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 4 मई को वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग के प्रचार का आज आखिरी दिन है। सभी पार्टियों ने निकाय चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का बयान आया है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- फ्री में राशन मोदी या भाजपा अपनी जेब से नहीं दे रही है, खाद्य सामग्री आपके टैक्स के पैसे से मिलती है: मायावती

मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘यूपी निकाय चुनावों के तहत चार मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव हेतु हालांकि विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक़ व दायित्व के प्रति वफ़ादार व ईमानदार रहकर ही वोट डालना है’।

पढ़ें :- बसपा ने रायबरेली सहित तीन लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार,जानें कौन कहां से है मैदान में

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, ‘साथ ही, इस चुनाव के लिए भी भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा हवाई बातों तथा कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वोटरों को इनके बहकावे में न आकर अपने व अपने क्षेत्र के हित एवं विकास के लिए बीएसपी उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील’।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : आजमगढ़ में आकाश आनंद ने कहा- बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...