1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Panchayat Election 2026 : राज्य निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, मतपेटिका आपूर्ति के ई-टेंडर जारी, जानें कब होंगे पंचायत चुनाव?

UP Panchayat Election 2026 : राज्य निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, मतपेटिका आपूर्ति के ई-टेंडर जारी, जानें कब होंगे पंचायत चुनाव?

UP Panchayat Chunav 2026 : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier Panchayat elections in Uttar Pradesh) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने तैयारियों का आगाज़ हो गया है। ये चुनाव जनवरी–फरवरी 2026 में संभावित हैं। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2027 (UP Assembly Elections 2027) से पहले यह चुनाव एक सेमीफाइनल की भूमिका निभाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Panchayat Chunav 2026 : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier Panchayat elections in Uttar Pradesh) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने तैयारियों का आगाज़ हो गया है। ये चुनाव जनवरी–फरवरी 2026 में संभावित हैं। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2027 (UP Assembly Elections 2027) से पहले यह चुनाव एक सेमीफाइनल की भूमिका निभाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के तरफ से जारी गई कि ई निविदा (e-Tenders) सूचना में बताया गया है कि प्रदेश में 57,691 ग्राम पंचायतें, 826 ब्लॉक और 75 जिला पंचायतें हैं।

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना

मतपेटिकाओं आपूर्ति के ई-टेंडर जारी

आयोग ने 67 जिलों में मतपेटिकाओं की आपूर्ति हेतु ई-टेंडर भी जारी कर दिया है। निविदादाता द्वारा निविदा प्रपत्र का शुल्क पैतीस हजार चार सौ रूपए रखा गया है। (UP Panchayat Chunav 2026) धरोहर धनराशि तीस लाख रूपए निविदा के साथ संलग्न करना होगा। अधिकृत वेबसाइट e- procurement website http://etender.up.nic.in और उ०प्र० की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सूचना में कहा गया है कि मतपेटिकाओं (UP Panchayat Chunav 2026) के क्रय के लिए ख्याति प्राप्त ऐसी फर्म जिनके पास केन्द्र और राज्य सरकार के शासकीय विभाग, सार्वजनिक उपक्रम या फिर संस्था को CR Sheet Grade CR1 से निर्मित उत्पादों का विगत पाँच वर्षों में कुल रूपया 15 करोड़ का आपूर्ति का अनुभव हो। साथ ही जिनका वार्षिक टर्न ओवर तीन करोड़ रूपए हो उनके लिए Online ई-निविदा आमंत्रित की जाती है।

पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेंगे रूसी राष्ट्रपति
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...