HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Rain Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 50 से ज्यादा जिलों में अगले चार दिनों तक खूब बरसेंगे बदरा

UP Rain Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 50 से ज्यादा जिलों में अगले चार दिनों तक खूब बरसेंगे बदरा

उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून (South-West Monsoon) सक्रिय होने तथा बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों इलाकों में बारिश जारी है। इसी कड़ी में लखनऊ में बुधवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून (South-West Monsoon) सक्रिय होने तथा बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों इलाकों में बारिश जारी है। इसी कड़ी में लखनऊ में बुधवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे। सुबह 7 बजे से ही कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश तो कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अनुमानित बारिश 4 के सापेक्ष 9.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 141% अधिक है। वहीं 1 जून से लेकर अब तक लखनऊ में 460.5 के सापेक्ष 424 मिली मीटर बारिश हुई जो समान्य से 8% कम है।

पढ़ें :- Lucknow News : मां के सामने बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, घटना से मचा हड़कंप

यूपी के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर तथा उनके आसपास के जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

अंबेडकरनगर जिले में आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्व विद्यालय के मौसम विज्ञानी डा.अमरनाथ मिश्र ने कहा कि बुधवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। आगामी 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी हवा सामान्य गति से चलने के आसार हैं।

बारांबकी में कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम सहायक सचिन शुक्ला ने बताया कि बुधवार को 56 प्रतिशत से अधिक बारिश होने की संभावना है। बादल छाये रह सकते हैं। दोपहर में धूप निकल सकती है। शाम को भी बूंदाबांदी के आसार हैं।

गोंडा में वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. उपेंद्रनाथ सिंह के अनुसार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। बारिश होने के आसार हैं, इससे तापमान में गिरावट आएगी। धूप होने पर उमस बढ़ सकती है।

पढ़ें :- Viral Video : यूपी में 100 साल पुराने पीपल के पेड़ को तिनके की तरह बहा ले गई गंगा, सैकड़ों बीघा फसल भी जलमग्न

बागपत जिले में बूंदाबांदी की संभावना है। तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। हवा की तीव्रता 15 से 20 किमी प्रति घंटा रहेगी। आर्द्रता 75 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वाराणसी में सामान्य रूप से बादल छाए रह सकते हैं, गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हो सकती है। तापमान लगभग स्थिर रह सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...