1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : आज यूपी के इन शहरों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतवानी

UP Weather Alert : आज यूपी के इन शहरों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतवानी

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने यूपी (UP) और एमपी (MP) के कुछ हिस्सों में रविवार से बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कमजोर पड़ने के कारण इन इलाकों में मॉनसून (Monsoon) के आगे बढ़ने की संभावना प्रबल हो चुकी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने यूपी (UP) और एमपी (MP) के कुछ हिस्सों में रविवार से बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कमजोर पड़ने के कारण इन इलाकों में मॉनसून (Monsoon) के आगे बढ़ने की संभावना प्रबल हो चुकी है। बारिश के कारण इन इलाकों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के भी आसार हैं। यूपी में 24 घंटे के अंदर 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

मौसम विभाग मुताबिक पश्चिमी यूपी (West UP) में आंधी-तूफान का असर (Storm surge) देखने को मिल सकता है। प्रदेश में 41 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया गया है। इनमें से कई जिलों में शाम तक तेज बारिश की उम्मीद है। मेरठ, लखनऊ, बहराइच, बरेली, आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़ हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा में बारिश हो सकती है।

इसके अलावा कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर और आसपास के इलाके में 18 जून से बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि मानसून 22 जून को सक्रिय होने की बात कही जा रही है लेकिन बीच-बीच में यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...