HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : यूपी में तीन सितंबर तक भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय

UP Weather : यूपी में तीन सितंबर तक भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय

UP Weather : मौसम विभाग (Weather Department)की ओर से यूपी में मॉनसून के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार दोपहर झमाझम करीब 1 घंटे की बारिश में सड़कों पर पानी भर गया है। इस सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश के रूप में इसका असर दिख सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather : मौसम विभाग (Weather Department)की ओर से यूपी में मॉनसून के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार दोपहर झमाझम करीब 1 घंटे की बारिश में सड़कों पर पानी भर गया है। इस सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश के रूप में इसका असर दिख सकता है। इस बीच मौसम विभाग (Weather Department) ने यूपी समेत अन्य राज्यों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी (IMD) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन सितंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव:राजनीतिक सफर में सगे भाइयों के रास्ते हुए अलग-अलग,एक गठबंधन संग तो दूसरे ने जताया विरोध

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center) के निदेशक जेपी गुप्ता (Director JP Gupta) ने बताया कि प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय है। मौजूदा समय में मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) की स्थिति उत्तर की तरफ है। ऐसे में अगले दो से तीन दिन शहर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। लखनऊ में बादल छाने और बारिश की उम्मीद जताई गई है। गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

यूपी के 20 जिलों में 24 घंटे का बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान मुताबिक, उत्तर प्रदेश के नोएडा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, जौनपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के अलग-अलग इलाकों में दो से तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...