1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update : यूपी में ऐसा रहा आज मौसम, कानपुर और उन्नाव में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े, जानें IMD की भविष्यवाणी

UP Weather Update : यूपी में ऐसा रहा आज मौसम, कानपुर और उन्नाव में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े, जानें IMD की भविष्यवाणी

UP Weather Update : यूपी समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है। इसके अलावा कई जगहों पर मौसम बदलाने के बाद तेज बारिश हुई और ओले भी पड़े। यूपी के कानपुर जिले (Kanpur) और उन्नाव जिले (Unnao) समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। यूपी के कई जिलों में सोमवार को भी बादल छाए रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Update : यूपी समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है। इसके अलावा कई जगहों पर मौसम बदलाने के बाद तेज बारिश हुई और ओले भी पड़े। यूपी के कानपुर जिले (Kanpur) और उन्नाव जिले (Unnao) समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। यूपी के कई जिलों में सोमवार को भी बादल छाए रहे।

पढ़ें :- Big Breaking : सुप्रीम कोर्ट ने EVM-VVPAT के मिलान की मांग वाली सभी याचिकाओं को किया खारिज

जबकि सोमवार को कानपुर और उन्नाव में मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। इसके अलावा पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हुई है। वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया समेत कई जिलों में बारिश हुई है।

आईएमडी (IMD) के मुताबिक इस सप्ताह भी कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।

जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी ने यूपी के लिए पूर्वानुमान लगाया है कि 24 से 27 जनवरी के बीच विस्तृत क्षेत्र में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती हैं।मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक धूप छांव और बारिश का मौसम बना रहेगा। इसके अलावा कानपुर समेत पूर्वांचल के इलाकों में 27 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि अगले पांच दिनों में उत्तर भारत को शीत लहर से राहत मिलेगी। आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र के प्रभावित करने की आशंका है। इसका प्रभाव 25 दिसंबर को पश्चिमोत्तर के मैदानों पर देखने को मिलेगा। 23 से 26 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ेगा।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: UP की आठ सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग हुई

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...