1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPPSC Protest: छात्रों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस से नोकझोंक भी हुई

UPPSC Protest: छात्रों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस से नोकझोंक भी हुई

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थी अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुआ।

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रायगराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थी अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुआ। इस दौरान स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। वहीं, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

अभ्यर्थियों को घसीटकर ले गई पुलिस
गुरुवार सुबह धरनास्थल पर अचानक पुलिस फोर्स पहुंची गई। इस दौरान कुछ छात्रों को घसीट कर पुलिस साथ लेकर गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल हैं जो उसे वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे। इस खींचतान में धरने पर बैठी कई छात्राएं चोटिल भी हो गईं।

तनावपूर्ण बनी स्थिति
छात्रों को पुलिस अपने साथ ले गई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। धरना स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग और ज्यादा कर दी गई है। छात्र पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उधर, अखिलेश यादव आज प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात कर सकते हैं।

 

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...