सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए काम की खबर है। कई सरकारी विभागों (government departments) में विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है। कुछ में आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई है तो वहीं इस सप्ताह कुछ नई अधिसूचनाएं भी जारी की गई हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी (Government Job) के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कई विभागों में वैकेंसी है, जिनमें इसी सप्ताह वो आवेदन कर सकते हैं।
UPSC, SSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए काम की खबर है। कई सरकारी विभागों (government departments) में विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है। कुछ में आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई है तो वहीं इस सप्ताह कुछ नई अधिसूचनाएं भी जारी की गई हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी (Government Job) के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कई विभागों में वैकेंसी है, जिनमें इसी सप्ताह वो आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (Indian Economic Service) के 24 और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस के 29 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 14 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर की भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9760 पदों को भरा जाएगा। राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने हाउसकीपर के 33 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से हाउसकीपर के रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 33 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4 पद आरक्षित हैं। यहां आवेदन की अंतिम तारीख 4 मई 2022 है।
रेलवे ने विभिन्न इकाइयों में विभिन्न ट्रेडों के तहत कुल 2972 पदों पर अपरेंटिस भर्ती निकाली है। यहां फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, पेंटर जनरल, इलेक्ट्रीशियन समेत कई पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो रही है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रेड बी ऑफिसर्स और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। आरबीआई जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल, 2022 है। कुल 303 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर पदों पर कुल 6421 वैकेंसी निकाली है। इसमें ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 04 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया गया है। ऐसे में तुरंत इन पदों के लिए आवेदन कर दें।